जानें कब रिलीज हो रही है ‘द फैमिली मैन 3’ वेब सीरीज
-
लेटेस्ट मनोरंजन न्यूज़
ओटीटी
- December 19, 2024
- 0
The Family Man 3 Release Date: ‘द फैमिली मैच’ एक सुपरहिट वेब सीरीज है। ’द फैमिली सीरीज के दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं, जिन्हें फैंस के
The Family Man 3 Release Date: ‘द फैमिली मैच’ एक सुपरहिट वेब सीरीज है। ’द फैमिली सीरीज के दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा खूब प्यार मिला था। फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इससे ही जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। हाल ही में, मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया और इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग से लेकर इसकी रिलीज़ डेट का भी बताया।
‘द फैमिली मैन 3’ की लास्ट फेज पर हो रही शूटिंग
बता दें कि द लल्लनटॉप को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से उनके वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन 3’ के स्टेट्स और एक्सपेक्टेड रिलीज डेट के बारे में पूछा गया। मनोज ने बताया कि फिलहाल टीम ‘द फैमिली मैन 3’ के लास्ट सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है और दिसंबर 2024 में खत्म होने की उम्मीद है।
जानें कब रिलीज होगी ‘द फैमिली मैन 3’
मनोज बाजपेयी ने कहा कि एक वेब सीरीज के लिए पोस्ट–प्रोडक्शन प्रोसेस सबसे ज्यादा टाइम टेकिंग होता है और आमतौर पर इसे पूरा होने में लगभग 9 से 12 महीने लगते हैं। वहीं, इसकी रिलीज की तारीख बताते हुए कहा, ” अगली दिवाली के आस–पास आ जाना चाहिए।”
अमेजॉन पर किया था वेब सीरीज़ का खुलासा
बता दें कि मई 2024 में अमेजॉन द्वारा ऑफिशियली तौर पर द फैमिली मैन 3 की घोषणा की थी। बाजपेयी ने फैंस को अपकमिंग सीज़न के बारे में बताया था और खुलासा किया। उन्होंने कहा, श्रीकांत तिवारी ज्यादा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में होगा जहां वह खुद को, अपनेपरिवारऔरअपनीनौकरीकोबचानेकेलिएकईपर्सनलऔरप्रोफेशनलमुद्दोंसेनिपटनेकेलिएमजबूरहोगा।दफैमिलीमैनकानिर्देशनराजऔरडीकेद्वाराकियागयाहै।सीरीज़कातीसरासीज़नएकऔरएक्शनसेभरपूरथ्रिलरहोनेकावादाकरताहै।