आकाशदीप का वह शॉट, जिसे देख उछल गए विराट; देखें विडियो
-
स्पोर्ट्स न्यूज
- December 17, 2024
- 0
Akash Deep: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर 2024-25 का 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वही, भारतीय टीम के लिए इस
Akash Deep: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर 2024-25 का 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वही, भारतीय टीम के लिए इस मैच का चौथा दिन ख़ास रहा। आकाशदीप जो भारतीय टीम में एक गेंदबाज के रूप में खेलते है, लेकिन आज उनकी बल्लेबाजी के खास चर्चे हो रहे है। गाबा में खेले जा रहे मैच में आकाशदीप ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर दिया।
बता दें कि आकाशदीप आज ऐसे समय में बल्लेबाजी करने उतरे जहां भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 42 रन की जरूरत थी और उन्होंने बुमराह के साथ मिल 39 रन की साझेदारी की और भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचा लिया।
https://x.com/cricketcomau/status/1868927711361532313
आकाशदीप ने कोहली के बैट से बनाया विराट स्कोर
दरअसल, विराट कोहली के साथ भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे। इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने मात्र 3 रन ही बना पाए। विराट कोहली ने आकाशदीप को एक बैट गिफ्ट दिया था। इसी गिफ्टेड बैट से आकाशदीप ने कमाल किया है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।
वहीं, आकाशदीप ने 10वें विकेट के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर फ़ॉलोऑन को बचाया और 54 गेंद में 39* रन की शानदार साझेदारी की।
अब तक कैसा रहा है मैच का हाल
चौथे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 252/9 रन बना लिए है और 193 रनों से पीछे है। टीम इंडिया के लिए आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर बने हुए है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445/10 रन बोर्ड पर लगाए थे। अब देखना होगा कि पांचवें दिन मुकाबले का क्या नतीजा निकलता है।