भारत में नहीं करूंगा कॉन्सर्ट, दिलजीत दोसांझ के फैसले से फैंस का टूटा दिल
-
लेटेस्ट मनोरंजन न्यूज़
सेलिब्रिटी
- December 16, 2024
- 0
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ भारत के अलग–अलग शहरो में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। वहीं, फैंस भी उनके प्रति अपना प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही इन
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ भारत के अलग–अलग शहरो में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। वहीं, फैंस भी उनके प्रति अपना प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही इन सबके बीच दिलजीत दोसांझ ने अपने भारतीय फैंस को बड़ा झटका दिया है, जिससे फैंस का दिल टूट गया है।
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने अल्टीमेट्स देते हुए कहा कि जब तक सरकार भारत में संगीत कार्यक्रमों सुधार नहीं लाएगी, तब तक मैं भारत में कोई म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करुंगा। दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने यह बयान चंढीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
फैन ने कॉन्सर्ट से शेयर किया वीडियो
कॉन्सर्ट से एक फैन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पंजाबी सुपरस्टार ने देश में खराब इंफ्रॉस्ट्रक्चर पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ” मैं डेजिग्नेटेड अधिकारिय़ों को बताना चाहता हूं कि भारत के पास लाइव शो के लिए इंफ्रॉस्ट्रक्चर नहीं है। यह एक बड़ा रेवेन्यू जेनरेट करने वाला स्पेस है। यह कई लोगों को रोजगार भी देता है। प्लीज इस स्पेस पर भी फोकस कीजिए।”
दिलजीत ने आगे कहा,“मैं बीच में एक स्टेज सेट अप करने की कोशिश करूंगा, जबकि भीड़ इसके चारों ओर डिस्ट्रिब्यूट हो। जब तक यहां हालात नहीं सुधरेंगे मैं यहां शो नहीं करूंगा। हमें परेशान करने के बजाय बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाए।”
भारत के इन शहरों में किया म्यूजिक कॉन्सर्ट
बता दें कि भारत में दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली। पंजाबी सुपरस्टार ने दिल्ली से अपने दिल लुमिनाटी टूर का शानदार आगाज किया और इसके बाद उन्होंने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु में शानदार परफॉर्म किया।