ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से होगी शुरू, जानें कब आएगा शेड्यूल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से होगी शुरू, जानें कब आएगा शेड्यूल

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी हुई है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में सिर्फ दो महीने बचे हैं, लेकिन अभी

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी हुई है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में सिर्फ दो महीने बचे हैं, लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। दरअसल, इसकी वह भारत और पाकिस्तान बना हुआ था। लेकिन अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है और दोनों देशों के बीच टकराव समाप्त हो चुका है और साथ ही इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भा जारी किया जाएगा।

बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी। वहीं, बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ़ मना कर दिया था। इसके पीछे कारण भी साफ किया था। सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था। इसी वजह से पिछले कई महीनों से भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव बना हुआ था, लेकिन अब इसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

PCB ने मानी BCCI की बात

दरअसल, भारत ने पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल का ऑफर दिया था, जिसे अब पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए एक समझौते के बाद तय किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे।

जानें कहां होगा फाइनल

वहीं, भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। भारत के लीग मैचों के अलावा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दुबई में होगा। अगर भारतीय टीम नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो जाती है, तो फिर सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *