बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो तेजी क्यों हो रहा वायरल, जानें वजह

बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो तेजी क्यों हो रहा वायरल, जानें वजह

Big Boss 18 Latest Promo: सलमान खान के रिएलिटी शो Big Boss 18 में इन दिनों खूब घमासान चल रहा है। इस वीक सलमान  खान भी बिग बॉस

Big Boss 18 Latest Promo: सलमान खान के रिएलिटी शो Big Boss 18 में इन दिनों खूब घमासान चल रहा है। इस वीक सलमान  खान भी बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में नहीं गए। उनकी जगह फराह खान ने बिग बॉस 18 गईं। इसी बीच बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो तेजी शेयर किया गया, जिसके बाद वह काफी वायरल हुआ। बिग बॉस 18 के प्रोमो के अनुसार, इस वीकेंड विवियन डीसेना को धोखा मिलने वाला है। दरअसल बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दोहराई जाने वाली है। इस टास्क के दौरान घर के सभी सदस्य उस एक शख्स का नाम लेंगे, जिसे वो शो से बाहर करना चाहते हैं। मौका मिलते ही अविनाश मिश्रा विवियन डीसेना का नाम नॉमिनेशन के लिए बोलने तैयार हैं।

बिग बॉस 18 के प्रोमो में हुआ खुलासा

बता दें कि बिग बॉस 18 के प्रोमो में अविनाश मिश्रा विवियन डीसेना का नाम लेते दिख रहे हैं। अविनाश मिश्रा की इस हरकत को देखकर विवियन डीसेना भी चौंक गए। इसको देखकर सभी अचंभित हो गए कि अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर डाला है।

शो के शुरुआत से ही देखा गया था कि इन दोनों की दोस्ती काफी अच्छी दिख रही थी। इतना ही बल्कि अविनाश मिश्रा तो विवियन डीसेना को अपना बेस्टफ्रेंड तक कह चुके हैं।

अविनाश निकला आस्तीन का सांप

वहीं, अपने बेस्टफ्रेंडकोनॉमिनेटकरनेकीवजहसेअविनाशमिश्रालोगोंकेनिशानेपरआगए।लोगों का कहना है किअविनाशमिश्राएकधोखेबाजइंसानहैं।इससे तो लोगों को गुस्सा कम नहीं हुआ और अविनाश मिश्राकोआस्तीनकासांपतककह दिया।

अविनाश मिश्रा ने तोड़ा विवियन का भरोसा

वहीं, विवियन डीसेना के चाहने वालों का कहना है कि विवियन डिसेना ने ही अविनाश मिश्रा को अपना दोस्त माना था, लेकिन अविनाश ने नहीं और उन्होंने विवियन का भरोसा तोड़ दिया है। बिग बॉस 18 का प्रोमो सामने आने के बाद से ही अविनाश मिश्रा सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अविनाश मिश्रा ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो किसी की दोस्ती के लायक नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *